AAP के साथ डील में गंवाई भरूच सीट तो बोलीं मुमताज पटेल..

feature-top

मुमताज पटेल ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, "गठबंधन में भरूच लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं कर पाने के लिए हमारे जिला कैडर से गहराई से माफी मांगती हूं. मैं आपकी निराशा साझा करती हूं. एक साथ मिलकर हम कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फिर से संगठित होंगे. हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे.


feature-top