वाराणसी से फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे PM मोदी?

feature-top

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने में अब बहुत कम वक्त बचा है. ऐसे में बीजेपी मिशन 400 की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए शनिवार (24 फरवरी 2024) को बड़ी बैठक बुलाई.

बैठक में उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. यूपी में पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुईं सीटों पर चर्चा हुई. इन सभी सीटों पर तीन तीन नामों का पैनल मांगा गया है. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट पर भी चर्चा हुई. इस दौरान यूपी बीजेपी की ओर से इस बार फिर पीएम मोदी का अकेला नाम दिया गया. 


feature-top