कोरिया : धान केंद्रों की लापरवाही, बारिश से बचने का नहीं कोई इंतजाम..

feature-top
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के धान खरीदी केंद्रों से समय पर धान का उठाव नहीं होने के कारण खुले में रखे धान बारिश में भींग कर अंकुरित होने लगे हैं, जिसके कारण शासन को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आज शनिवार (2 मार्च) को भी जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में डीओ (Dispatch Order) नहीं कटने के कारण सभी केंद्रों में धान भगवान भरोसे पड़े हुए हैं. वहीं गत 28 फरवरी और इसे पहले भी क्षेत्र में जमकर बारिश हुई थी और समिति प्रबंधकों की तरफ से सही तरीके से धान को नहीं ढकने के कारण धान बारिश में भींग गये. अब भींगे हुए धान खराब होने लगे हैं. कई ऐसे धान खरीदी केंद्र हैं, जहां पर खुले में रखे धान अंकुरित होकर बाहर निकल गये हैं ।
feature-top