अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी लोकतंत्र की हत्या है - विक्रम मंडावी

feature-top

बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी लोकतंत्र की हत्या है।” अपने जारी विज्ञप्ति में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को ED ने गिरफ़्तार किया है वह पूरी तरह से असंवैधानिक है, किसी राज्य ने अपना जनमत देकर पूर्णबहुमत से मुख्यमन्त्री बनाया है उन्हें ED द्वारा गिरफ़्तार करना पूरी तरह असंवैधानिक है। विधायक विक्रम मंडावी ने अपने विज्ञप्ति में आगे कहा कि जिस तरीक़े से देश में भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ माहौल है, इलेक्टोरल बॉण्ड को लेकर नाराज़गी है इससे ध्यान भटकाने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार देश के विपक्षी पार्टियों के नेताओं की टारगेट करके उन्हें परेशान करने का काम कर रहे है। विक्रम मंडावी ने कहा अपने आलोचकों से चुनावी रणनीति में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए यही लोकतंत्र होता है, मगर मोदी सरकार देश की सारी संस्थाओं की ताक़त का अपनी राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर देश की संस्थाओं को कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है। विधायक विक्रम मंडावी ने अपने विज्ञप्ति में कहा कि देश के विपक्ष की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ़्रीज कर दिये गये है। तमाम राजनीतिक दल और उनके नेताओं पर ED, CBI और IT का ग़लत उपयोग करना ग़लत है। ऐसे कामों से निश्चित रूप से लोकतंत्र कमजोर होता है।


feature-top