नक्सलियों ने 2 बच्चों की मौत का जिम्मेदार पुलिस को बताया

feature-top

पीडिया मुठभेड़ और बोड़गा गांव में दो बच्चियों की मोर्टार सेल के विस्फोट से हुई मौत को लेकर कांग्रेस की जांच दल के गठन के बाद भाकपा (माओ) ने इसे सरकार का नरसंहार कहा है । इंद्रावती एरिया कमेटी ने बुध्दिजीवियो, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विपक्षी दलों से इन घटनाओं की निंदा कर जनांदोलन में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा 12 मई 2024 को दो मासूमी बच्चों की दर्दनाक मौत, पुलिस द्वारा दागी गई मोर्टर सेल विस्फोट से हुई । इस दर्दनाक मौत की जिम्मेदार केन्द्र-राज्य सरकारें का ही हैं, जनता पर नाजायज युध्द बंद करों । आदिवासी जनता पर बर्बर तरीके से जारी नरसंहारों को तुंरत बंद करो ।


feature-top