हार्दिक आभार
लेखक - संजय दुबे
पिछले आईपीएल में गुजरात टाइटन की कप्तानी छोड़ कर मुंबई इंडियन की कप्तानी सम्हालने से ज्यादा हार्दिक पांड्या की किरकिरी इस कारण हुई थी कि उन्होंने बड़े छोड़े के फर्ज को नहीं माना। हार्दिक ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मुंबई इंडियन की कप्तानी भी छीन ली। पूरे आईपीएल में मुंबई इंडियन का प्रदर्शन कमजोर होते गया। आरोप लगा कि टीम दो भागो में बंट गई है। बाहरी विदेशी खिलाड़ी हार्दिक के साथ है और देशी खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ। बात आई गई हो गई। टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा हुई तो रोहित शर्मा कप्तान बने रहे और हार्दिक को उपकप्तान बनाया गया। मजे लेने वालो ने "अब आया हार्दिक , रोहित के नीचे" कह कर मजे लिए। बहुतों ने हार्दिक के चयन पर भी प्रश्न उठाए( मैंने भी उठाया था)।
क्रिकेट का खेल जितना अनिश्चित है उतना ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी होता है। क्लब और देश के टीम में खेलने में बड़ा फर्क होता है। जब राष्ट्र भावना जुड़ती है तो हर खिलाड़ी को अपने देश का लहराता फहरता झंडा दिखता है।
सुपर 8, के दूसरे मैच में भारत ने पड़ोसी बांग्ला देश कोहार्दिक के द्वारा बनाए गए ठीक 50 रन के ही अंतर से हराया। विराट और सूर्य कुमार के एक ही ओवर में आउट होने के बाद हार्दिक उतरे और जो जिम्मेदारी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की होती है उसे बखूबी निभाया। 27बॉल में तीन छक्के और चार चौके की मदद से अर्ध शतकीय पारी आकर्षक थी,। गेंदबाजी करने आए तो बांग्ला देश के ओपनर लिट्टन दास को आउट किया। इतना कुछ एक खिलाड़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बनने के लिए पर्याप्त है।
भारत बिल्कुल पुराने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तर्ज पर चल रहा है। सेमीफाइनल के पहले भारत को आस्ट्रेलिया से आखरी मैच खेलना है। इस बार मौका भी है, दस्तूर भी है।
भारतीय टीम चाहे तो अक्षर पटेल का विकल्प देख सकती है।
वर्तमान टी 20संस्करण टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के लिए। अविष्मरणीय बन सकता है । राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में या आखरी टूर्नामेंट है। अगले सत्र से गौतम गंभीर दिखेंगे। रोहित शर्मा भी जीत के साथ कप्तानी का भार ट्रांसफर कर सकते है। उनके पास एम एस धोनी के समान विजेता होने का अवसर है। हार्दिक आभार और शुभ कामनाएं
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS