राजस्थान भाजपा विधायक के '4 बेगम, 36 बच्चे' वाले बयान पर विवाद

feature-top

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंदाचार्य ने मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय का नाम लिए बिना कहा कि “चार बेगम और 36 बच्चे” होना गलत है। भाजपा नेता के अनुसार जनसंख्या नियंत्रण कानून एक “आवश्यकता” है।


feature-top