लोगों को बांटने की बीजेपी की पुरानी आदत - महबूबा मुफ़्ती

feature-top
महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि ख़ुद को रक्षक और राजनीतिक विरोधियों को आंतरिक और काल्पनिक दुश्मन कहकर लोगों को बांटने की बीजेपी की पुरानी आदत है। उनके अनुसार बेरोज़गारी और बढ़ती मंहगाई की जगह लव जिहाद, टुकड़े - टुकड़े गैंग के बाद अब गुपकर गैंग, बीजेपी के सामने यही राजनीतिक मुद्दे हावी रहते हैं। उन्होंने कहा,"अब तो गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ना भी राष्ट्र-विरोधी हो गया है।सत्ता की भूख में बीजेपी चाहे जितने गठबंधन बनाए, लेकिन अगर हमलोग कोई संयुक्त मोर्चा खड़ा करते हैं तो यह राष्ट्र-हित में नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ख़ुद आए दिन संविधान का उल्लंघन करती रहती है। कांग्रेस ने भी अमित शाह के बयान की जमकर निंदा की है कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा,आए दिन झूठ बोलना,कपट फैलाना व नए भ्रमजाल गढ़ना मोदी सरकार का चाल - चेहरा-चरित्र बन गया है। शर्म की बात है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय सुरक्षा की अपनी ज़िम्मेदारी दरकिनार कर जम्मू,कश्मीर व लद्दाख पर सरासर झूठी,भ्रामक व शरारतपूर्ण बयानबाजी कर रहे हैं।
feature-top