फ़ाइज़र का दावा 65 साल से अधिक उम्र के लोगों पर भी 94 फ़ीसद असरदार

feature-top
कोरोना की वैक्सीन बनाने की कोशिश में लगी दवा कंपनी फ़ाइज़र ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन 65 साल से अधिक उम्र के लोगों पर भी 94 प्रतिशत प्रभावी है। फ़ाइज़र और BioNTech मिलकर इस वैक्सीन को बना रहे हैं। कंपनी के अनुसार तीसरे फ़ेज़ की चल रही ट्रायल में उसे जो नए आंकड़े मिले हैं उनके आधार पर कहा जा सकता है कि यह वैक्सीन सभी उम्र और नस्ल के लोगों पर एकसमान असर दिखा रही है। दोनों कंपनियां अब वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति पाने के लिए अमरीका में आवेदन करेंगी। कंपनी का कहना है कि पूरी दुनिया के क़रीब 41 हज़ार लोगों पर किए परीक्षण के बाद ही वो इस नतीजे पर पहुंचे हैं। उन्हें इस वैक्सीन के दो डोज़ दिए गए थे, पिछले हफ़्ते कंपनी ने शुरुआती आंकड़ों के आधार पर कहा था कि उनकी वैक्सीन 90 प्रतिशत सफल रही है और इसमें सुरक्षा को लेकर भी कोई चिंता नहीं जताई गई थी। उसके बाद अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने भी दावा किया था कि उसकी वैक्सीन 95 फ़ीसद लोगों पर असरदार है।
feature-top