बिहार में 57 फ़ीसद मंत्रियों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले - एडीआर

feature-top
चुनाव और चुनाव लड़ने वालों पर नज़र रखने वाली संस्था एडीआर के अनुसार 16 नवंबर को जिन 14 मंत्रियों को बिहार में शपथ दिलाई गई थी उनमें से आठ के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसका मतलब हुआ कि कैबिनेट के 57 फ़ीसद मंत्रियों पर आपराधिक मामले हैं। छह मंत्रियों के ख़िलाफ़ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।गंभीर मामले उन्हें कहा जाता है जो नॉन - बेलेबल होतें हैं और जिनमें दोषी पाए जाने पर पाँच साल से ज़्यादा की सज़ा हो सकती है। इनमें से दो जद- यू के,चार बीजेपी के, और एक-एक हम और वीआईपी पार्टी के मंत्री हैं।
feature-top