1 साल में दुनिया ने कोरोना से क्या कुछ खोया?

feature-top
चीन में पिछले साल 17 नवंबर 2019 को कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया था। तबसे अब तक एक साल का समय बीत चुका है। कोरोना संक्रमण चीन से आगे निकलकर करीब 191 देशों में फैल चुका है और दुनिया का कोई भी हिस्सा अब इस महामारी से अछूता नहीं है। अभी तक दुनियाभर में कोरोना के केस 5 करोड़ 80 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। जबकि 13 लाख से अधिक लोगों की इससे जान जा चुकी है। जबकि लॉकडाउन के कारण लाखों लोगों का रोजगार दुनियाभर में छिन चुका है। और अरबों-खरबों का वित्तीय नुकसान कंपनियों,कारोबारियों, आम लोगों और सरकारों को हो चुका है। संकट कब तक जारी रहेगा और कब लोगों की मुश्किलें खत्म होंगी इसको लेकर लोगों के मन में तमाम सवाल हैं.।वैक्सीन बना रही जर्मन कंपनी BioNTech के सीईओ का अनुमान है कि साल 2021 के आखिर तक ही दुनिया में जनजीवन सामान्य हो सकेगा।
feature-top