ऑक्सफ़ोर्ड की कोरोना वैक्सीन 70 फ़ीसद तक असरदार

feature-top

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित किए गए कोरोना वैक्सीन को 70 फ़ीसद तक असरदार पाया गया है। बड़े पैमाने पर किए गए ट्रायल के आधार पर यह नतीजा निकला है। इसे एक अहम कामयाबी माना जा रहा है। हालांकि दवा कंपनियों फ़ाइज़र और मॉडर्ना की वैक्सीन 95 फ़ीसद तक असरदायी बताई गई है। ऑक्सफ़ोर्ड के द्वारा तैयार की गई वैक्सीन अधिक सस्ती है और इसे स्टोर करके रखना भी ज़्यादा आसान है। इसे फाइज़र और माडर्ना की वैक्सीन की तुलना में ज़्यादा आसानी से दुनिया के हर कोने में पुहँचाया जा सकता है। इस वैक्सीन को लेकर इस तरह के आंकड़े भी सामने आए है जो ये बताते हैं कि अगर इसकी पर्याप्त ख़ुराक दी जाए तो यह 90 फ़ीसद तक भी प्रभावी हो सकते हैं। पर्याप्त ख़ुराक से यहाँ मतलब है कि अगर एक महीने के अंतराल में एक फ़ुल डोज़ के बाद अगर हाफ़ डोज़ दिया जाए तो यह 90 फ़ीसद का असरकारक हो सकता है। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर इस वैक्सीन को AstraZeneca ड्रग कंपनी ने तैयार की है। ब्रिटेन की सरकार ने दस करोड़ वैक्सीन का प्री-ऑर्डर दे दिया है. इससे क़रीब पाँच करोड़ लोगों को कोरोना से इम्युनाइज़ किया जा सकेगा।


feature-top