छत्तीगढ कोरोना अपडेट - राज्य में 18 की मौत, रायपुर में 219 केस

feature-top

प्रदेश में गुरुवार देर रात तक कोरोना के 1753 नए केस मिले हैं। इसमें रायपुर के 219 शामिल है। राजधानी में एक नई मौत समेत प्रदेश में कुल 18 मौतें और हुई है।एम्स रायपुर में इलाज के लिए भर्ती जांजगीर चांपा के 49 साल के अधेड़ ने सी विंग में तीसरे माले के बाथरूम से कूद कर जान दे दी। मरीज को यहां 22 नवंबर को भर्ती कराया गया था। एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन एम नागरकर के मुताबिक मरीज की रिकवरी बहुत अच्छी तरह हो रही थी। एक दो दिन के भीतर उसकी छुट्टी भी होने वाली थी। 20 नवंबर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।कोरोना जांच को लेकर एक बार फिर गंभीरता नजर आने लगी है। सर्दी खांसी जैसी परेशानी होने पर अब लोग खुद से जांच करवाने जाने लगे हैं। दिवाली के बाद प्रदेश में जांच की रफ्तार बढ़ाने पर हेल्थ विभाग फोकस कर रहा है। बीते पांच दिन में औसतन 33 हजार से ज्यादा कोरोना जांच हो रही है। 1 लाख 65 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट में 9,800 से ज्यादा लोग यानी करीब छह फीसदी संक्रमित निकले हैं।इसके पहले रोजाना जांच का दस प्रतिशत कोरोना मरीज आ रहे थे।हेल्थ विभाग ने कोरोना जांच के लिए करीब चालीस हजार रोजाना टेस्ट का टारगेट बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है।ताकि जल्दी संक्रमितों की पहचान की जा सके।


feature-top