- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- तिल्दा
- भाजपा पार्षद दल तिल्दा नेवरा ने की शिकायत, कार्यवाही न होने पर करेंगे मंत्री के बंगले का घेराव
भाजपा पार्षद दल तिल्दा नेवरा ने की शिकायत, कार्यवाही न होने पर करेंगे मंत्री के बंगले का घेराव
तिल्दा नेवरा भारतीय जनता पार्टी तिल्दा नेवरा से चुने गए पार्षदों के दल ने नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक से लंबे समय से चल रहे पालिका में नियम विपरीत कार्यो की शिकायत की है। जिसके बाद संचालक ने आस्वासन देते हुए जल्द ही नगर पालिका प्रभारी सीएमओ तिल्दा नेवरा गोवर्धन दास डहरीया के ऊपर कार्यवाही व पालिका में किसी अन्य व्यक्ति के हस्तक्षेप नही करने की बात कही। भाजपा पार्षद दल ने कहा की यदि सीएमओ पर कार्यवाही व पालिका अध्यक्ष के भाई व पति द्वारा नियमविरुद्ध पालिका कार्यो में दखल बन्द नही हुआ तो जनप्रतिनिधियों ने अपने पत्र के माध्यम से जनता के साथ नगरी प्रशासन मंत्री के निवास पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ज्ञात हो कि तिल्दा नेवरा पालिका लगातार विवादों से घिरी रहती है। ऐसे में एक बार फिर इस तरह पालिकाध्यक्ष के पद पर उनके भाई और पति द्वारा हस्तक्षेप किये जाने से नगरवासियों में रोष व्याप्त है।
जबकि लगभग 15 वर्ष बाद पालिका में कांग्रेस को सत्ता का मौका मिला है ऐसे में नगरविकास से दूर अपनो को रेवड़ियां बाटने का काम जारी है। बताया जाता है कि किसी भी छोटे से छोटे नगर के कार्य के लिए नगर पालिका में कार्य कर रहे कर्मचारी को अगर कोई जनप्रतिनिधि फोन करके समस्या से अवगत कराएं जैसे कि किसी बिजली के पोल पर लाइट नहीं जल रहा है, तो उस विभाग के अधिकारी का जवाब होता है कि खुशवंत गुरु साहेब से बात करिए तब होगा काम। ऐसे में नगर में बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन है खुशवंत गुरु? पालिका अध्यक्ष का पद तो श्रीमती लेमीक्षा गुरु डहरिया सम्भाल रही है। और तो और यही जवाब नगर पालिका में कार्यरत इंजीनियर कमलेश्वरी मैडम का रहता है। यदि छोटा सा छोटा कार्य उनसे कहा जाए तो उनका भी जवाब होता है गुरु खुशवंत साहब से बात करिए उनके हाथ में कुछ नहीं है। पालिका के कार्यो में इस तरह के हस्तक्षेप के बाद पूरे नगर पालिका में डर का माहौल है। मजेदार बात यह है कि यह सब नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ गोवर्धन दास डहरिया के उपस्थित में भी होता है। जिसके बाद से नगर में यह चर्चा का विषय है। इसी सभी तारतम्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी पार्षद संगठन ने मिलकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नगर पालिकाध्यक्ष के भाई एवं पति के शासकीय कार्यो में अनावश्यक हस्तक्षेप पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS