पुरानी रायल्टी पर्ची से रेत परिवहन, पकड़ी गईं 11 गाड़ियां

feature-top

राजनांदगां जिले में खनिज विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने रेत के अवैध परिवहन का मामला पकड़ा है।दो से तीन दिन पुरानी रायल्टी परची पर दूसरे जिलों से रेत लायी जा रही थी। कार्रवाई में 11 गाड़ियों को जब्त किया गया है। कार्रवाई से नाराज वाहन मालिकों ने लालबाग थाने पहुंचकर विरोध जताया। डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक से भी मुलाकात कर सफाई देने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई को सही ठहराते हुए मामला कोर्ट में पेश करने की बात कही। राजनांदगांव जिले में रेत के अवैध कारोबार का खेल चल रहा है। अनुमति के बिना कई स्थानों से रेत निकाली जा रही है। उधर कांकेर, धमतरी, बाला्‌ेद व आसपास के कई क्षेत्रों से भी रेत जिले में खपायी जा रही है। जिन आठ हाइवा वाहनों को पकड़ा गया, उनकी परची पुरानी डेट की थी। देर रात चुपके से परिवहन कर यहां लाई जा रही थी। डोंगरगांव में दो व लालबाग क्षेत्र में नौ वाहनों को अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। रातों-रात चल रहा है खेल रेत के अवैध परिवहन का खेल रातों-रात खेला जा रहा है। रात में ही खदानों से रेत लोड कराई जाती है व अंधेरे में ही निकल जाती है। अवैध परिवहन के साथ ही खनिज विभाग ने इसे खनिज चोरी का भी मामला बताया है। रायल्टी में दी गई मात्रा से अधिक रेत लोड कराई गई है, यानी ओवरलोड का भी मामला बताया जा रहा है। पुलिस सभी जब्त वाहनों को पुलिस के कब्जे में रखा गया है।


feature-top