सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़; 5 नक्सली गिरफ्तार

feature-top

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।इस दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। जवानों ने झाड़ियों में छिपे हुए 5 नक्सलियों को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं विस्फोटक सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है। यह मुठभेड़ गादीरास क्षेत्र में शनिवार तड़के हुई है। इसकी पुष्टि सुकमा जिला SP केएल ध्रुव ने की है।

जानकारी के मुताबिक, गादीरास क्षेत्र के गुफड़ी और आसपास मलगेर एरिया कमेटी के सोमडू और ग्राम स्तर के संगठन के अन्य नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस पर DRG और 2सरी वाहिनी CRPF के जवानों को संयुक्त रूप से 4 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे सर्चिंग के लिए रवाना किया गया। जवानों के वहां पहुंचते ही घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

 जवाबी कार्रवाई में जान बचाकर भागे

इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो झाड़ियों में छिपे हुए 5 लोग पकड़े गए। पूछताछ में उनकी पहचान नक्सली संगठन में काम करने वाले डोकापारा, गुफड़ी निवासी मड़काम बंडी व किकिड़, मकनकापाल निवासी माड़वी लखमा, सोड़ी भीमा और माड़वी नंदा के रूप में हुई है।

टिफिन बम, डेटोनेटर सहित अन्य सामान बरामद

जवानों ने मौके से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बंडा, इलेक्ट्रिक वायर, जिलेटिन रॉड, कॉरडेक्स वायर व अन्य सामग्री बरामद की है। पकड़े गए सभी नक्सलियों को शनिवार शाम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। पिछले कई दिनों से सुकमा क्षेत्र में नक्सली लगातार उत्पात मचा रहे है। ग्रामीणों की हत्या करने के साथ ही जवानों को भी निशाना बना चुके हैं।


feature-top