भूपेश बघेल सरकार के दो साल

मंत्री चौबे ने गिनाई उपलब्धियां, कहा - भूपेश है तो भरोसा है।

feature-top

रायपुर- मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस के माध्यम से भूपेश सरकार के दो साल की उप​लब्धियां गिनाई। सरकार की 2 साल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए मंत्री चौबे ने कहा कि हमने जो कहा वो किया।उन्होंने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ लोगों को मिला। मंदी के दौर में छत्तीसगढ़ का बाजार गुलजार रहा। हमने किसानों से कर्जमाफी का वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज यह नारा है कि "भूपेश है तो भरोसा है" इसके साथ ही मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान का मूल्य सरकार दे रही है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस साल किसानों से 90 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना का ड्राफ्ट मंगाया है। 17 लाख किसानों का सिंचाई टैक्स माफ किया। बस्तर में ​जिन किसानों की जमीन गई थी उन्हे वापस किया गया है। मंत्री ने कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों में चबूतरा और शेड का निर्माण किया जाएगा।मंत्री ने कहा कि हमने गोधन न्याय योजना लागू किया। बता दें कि आगामी 17 दिसंबर को भूपेश सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर सरकार के तमाम मंत्री मीडिया के माध्यम से सरकार के दो साल की उप​लब्धियों की जानकारी दे रहे हैं।


feature-top