नये खतरे की दस्तक:छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से आए तीन लोग कोरोना पॉजिटिव

feature-top
जिस बात की आशंका थी वही हुआ। छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से आए लोगों में से तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी जांच RTPCR से की गई थी। वहीं एक व्यक्ति का रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग तीनों व्यक्तियों के नमूनों को पुणे स्थित नेशनल वॉयरोलॉजी लैब भेज रहा मि ।ऱ ताकि कोविड-19 के नये स्ट्रेन की पहचान की जा सके। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने शनिवार देर रात बताया, ब्रिटेन से यहां आए 51 लोगों की जांच हुई थी। इनमें 3 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गएज्ञ्ऋ हैं। बताया जा रहा है, इन तीनों में से एक बिलासपुर और दो दुर्ग-भिलाई में हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया चौथा व्यक्ति भी भिलाई का ही है। अधिकारियों ने बताया, प्रदेश की प्रयोगशालाओं में वायरस के म्यूटेशन की जांच की क्षमता नहीं है। ऐसे में यहां ब्रिटेन में फैले कोविड-19 के नये स्ट्रेन की पहचान संभव नहीं है। अब पॉजिटिव पाए गए नमूनों को पुणे स्थित नेशनल वॉयरोलॉजी लैबोरेट्री भेजकर जांच कराई जाएगी। बताया जा रहा है, अगर वहां नये स्ट्रेन की पहचान हो गई तो उसके प्रोटोकॉल के मुताबिक रोकथाम की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल ब्रिटेन से आए सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। पॉजिटिव पाए गए लोगों के कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग का भी काम जारी है।
feature-top