ब्रिटेन में मिला स्वरूप 70% तेजी से फैलता है, अगर यह भारत में आ गया तो असर क्या होगा?

feature-top
जनकारो का कहना है ,कोई खास असर नहीं पड़ेगा।यहां दर्जनों अलग - अलग स्वरूप पहले से हैं। नए स्वरूप पर यूरोप में अध्ययन हो चुका है कि यह सिर्फ फैलता तेजी से है,मौतों ज्यादा नहीं होतीं। उदाहरण के लिए ब्रिटेन में नया स्वरूप आने के बाद रोज मिलने वाले मरीज 14 हजार से बढ़कर 29 हजार हो गए, जबकि रोजाना मौतें 400 से 500 हुई हैं। यानी मरीज तो 100% से ज्यादा बढ़े, जबकि मौतें 25% ही बढ़ीं।
feature-top