केंद्र और राज्य सरकार की खींचतान का धान खरीदी पर दिख रहा है असर

feature-top
केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रही इस खींचतान का असर धान की खरीदी पर दिखने लगा है।।सरकार ने जो 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है, उसमें से महज 10 लाख 58 हजार मीट्रिक टन धान ही कस्टम मीलिंग के लिए गया है।शेष धान संग्रहण केंद्रों में खुले में पड़ा है। चावल जमा नहीं होने से मिलर के पास भी जगह नहीं बची।ऐसे में वह नया उठान नहीं कर रहा है। चावल जमा नहीं होने से बारदाने भी खाली नहीं हो रहे हैं। ऐसे में सहकारी समितियां बेहद धीमी रफ्तार से खरीदी कर रही हैं। इससे किसानों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। कई जगह आंदोलन हो रहे हैं।
feature-top