कृषि कानून और MSP पर नहीं बनी बात, 4 जनवरी को फिर बैठेंगे किसान और सरकार

feature-top

कृषि कानून के मसले पर सरकार और किसान संगठनों के बीच 7वें दौर की बातचीत खत्म हो गई है। ये बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई, जिसमें 40 किसान संगठनों ने हिस्सा लिया। इस बार की बातचीत में चार प्रस्ताव मेंं से दो पर रजामंदी हो गई है। एमएसपी और कानून वापसी पर चार जनवरी को फिर बातचीत होगी।वहीं, किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे।


feature-top