मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज साढ़े 600 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, आम सभा भी होगी

feature-top

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 व 4 जनवरी को बिलासपुर जिले के प्रवास के दौरान करीब साढ़े 600 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी, स्मार्ट सड़क, न्यू सर्किट हाउस, आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों सहित 99.84 करोड़ की लागत से 142 कार्यों का लोकार्पण एवं 414.79 करोड़ की लागत से 225 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। बघेल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ ही कृषि व जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री बघेल 3 जनवरी को दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा एसईसीएल हेलीपेड पहुंचेंगे एवं कार से 1.15 बजे नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाईब्रेरी पहुंचेंगे। वे दोपहर 1.30 बजे तक सेन्ट्रल लाइब्रेरी के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यहां से प्रस्थान कर दोपहर 1.35 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पहुंचेंगे और दोपहर 2.35 बजे तक वहां विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास व आमसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.40 से दोपहर 3.25 बजे तक छत्तीसगढ़ भवन में समय आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात वे दोपहर 3.35 से दोपहर 3.50 बजे तक तारबाहर अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे।

शाम 4 बजे से शाम 4.10 बजे तक राजेन्द्र नगर चौक में पद्मश्री पंडित स्व.श्याम लाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। शाम 4.15 से शाम 4.20 बजे तक न्यू सर्किट हाउस भवन का लोकार्पण करेंगे। न्यू सर्किट हाउस में वे विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुखों, अधिकारियों, युवा प्रतिनिधि मंडल से भेंट व चर्चा करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री 4 जनवरी को सुबह 11.25 बजे ग्राम सेलर पहुंचेंगे और प्रात 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक यहां गौठान का निरीक्षण करेंगे।


feature-top