बिलासपुर में खाना बनाने को लेकर हुआ विवाद, नशे में धुत चाचा ने युवक को मार दिया चाकू

feature-top
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब के नशे में धुत अधेड़ ने अपने भतीजे को चाकू मार दिया।उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया। दोनों के बीच खाना बनाने और खिलाने को लेकर विवाद हुआ था। घटना करीब 6 दिन पुरानी है। महाराष्ट्र से लौटे युवक के पिता ने अपने भाई के खिलाफ बुधवार शाम तखतपुर थाने में FIR दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुसमुली निवासी होरी लाल सोनी मजदूरी करता है। वह कमाने के लिए अपने बड़े और छोटे बेटों के साथ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली गया था। घर में उसका मंझला बेटा राकेश सोनी रहता है। 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे राकेश ने अपने पिता को फोन किया और बताया कि चाचा भीम बली शराब के नशे में खाना बनाने को लेकर गाली- गलौज कर रहे और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बेटे ने ही फोन कर चाकू मारने की सूचना पिता को दी होरी लाल ने पुलिस को बताया कि उसने गांव के ही लाला सोनी को फोन किया और चाचा-भतीजे के झगड़े के बारे में बताकर घर जाकर देखने के लिए कहा। रात करीब 11 बजे राकेश ने अपने पिता को फिर फोन किया। बताया कि चाचा ने उसके पेट में चाकू मार दिया है। इस पर वह गढ़चिरौली से लौटा तो लाला सोनी ने राकेश के क्लीनिक में भर्ती होने की बात बताई। वहां गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर कर दिया।
feature-top