छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विवाद- रतनपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा रायपुर का राजीव भवन

feature-top

ब्लॉक कांग्रेस समितियों में अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति के साथ कांग्रेस के भीतर विवाद खड़ा हाे गया है। प्रदेश के कई जिलों से विवाद की खबरें आ रही हैं। एक विवाद आज राजधानी पहुंच गया। बिलासपुर जिले के रतन नगर ब्लॉक कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन का घेराव कर दिया।

घेराव करने वालों में शामिल अभिषेक तिवारी ने बताया, पीसीसी ने रमेश सूर्या को रतनपुर नगर का ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया है। यह व्यक्ति पिछले 15 सालों तक कभी भी कांग्रेस के लिए काम नहीं किया है। ब्लॉक की बैठकाें और कार्यक्रमों में नहीं आया है। यही नहीं पिछले नगरीय पालिका चुनाव में सूर्या नगर कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय खड़े हुए थे। ऐसे व्यक्ति को संगठन ने पता नहीं कैसे अध्यक्ष बना दिया।

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा वे लोग संगठन के कई वर्षों का रजिस्टर भी लेकर आए हैं । वे पीसीसी के पदाधिकारियों को दिखाना चाहते हैं कि पूरे रजिस्टर में सूर्या की मौजूदगी कहीं नहीं दिखेगी।  उनका कहना है, उनकी एक ही मांग है कि रमेश सूर्या की जगह पीसीसी किसी भी वरिष्ठ नेता को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे , वे पूरे समर्पण से काम करने को तैयार हैं। उनका कहना है, प्रदर्शन में रतनपुर के चार पार्षद, 6 पूर्व पार्षद, युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारी और ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं।


feature-top