कोरोना वैक्सीन की रेस में यूरोप कैसे पिछड़ गया? - दुनिया जहान

feature-top
पूरी दुनिया के लिए चुनौती बने कोरोना वायरस पर काबू पाने वाली वैक्सीन तैयार हो चुकी है। भारत समेत दुनिया के कई देशों टीकाकरण भी शुरू हो चुका है। लेकिन हर व्यक्ति को सुरक्षित बनाने में लंबा समय लग सकता है। यूरोपीय यूनियन के विकसित माने जाने वाले देशों में भी अभी कुछ फ़ीसदी लोगों को ही टीके लग सके हैं। यूरोप के कई देश टीकाकरण के मामले में ब्रिटेन और अमेरिका से काफी पीछे हैं. वो भी तब जबकि ईयू ने कुल आबादी से कई गुना खुराक पाने के समझौते किए हुए हैं.
feature-top