सोमनाथ सेवा संस्थान द्वारा विधानसभा स्तरीय रामायण प्रतियोगिता

feature-top

तिल्दा: बलौदाबाजार विधानसभा के समस्त गांवो के प्रतिभा को निखारने के लिए अंचल में भक्ति भाव की गंगा मर्यादा की कथा के रूप में ग्राम नवापारा(हतबन्ध) में प्रवाहित हो रही है। आज की मंडली में कमर्दा मानस परिवार द्वारा सुंदर कांड की व्याख्या की गई जिसमें रामायण सातों कांडों में सुंदर कांड की महत्ता बताते हुए हनुमान जी सुरसा से मुलाकात कर मार्मिक क्षणों व वैराग्य की बातों का सत्संग की गंगा प्रवाहित की गई।महिला मानस परिवार बहेसर द्वारा सत्संग में रामायण हमारे ब्यवहार की दर्पण की उदाहरण देते हुए बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुति दी गयी।झंकार मानस परिवार मोहतरा द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी जिसमे तबला वादक पलटू की कलात्मक वादन की खूब सराहना की गई एंव प्रोत्साहन राशि से भी विशेष रूप से सम्मान की गई,साथ ही साथ अथिति के रूप में पधारे जिला पंचायत राजू शर्मा जी का रामायण स्थल में राम दरबार प्रतिमा से सम्मान किया गया। दूर दूर अंचल के मानस परिवारों का आगमन लगातार हो रहे है ,साथ ही विधानसभा के बाहर गांवो व शहरों के मंडलियों को भी आमन्त्रित किया जा रहा है ,जो प्रतियोगिता से बाहर रखकर उसे विशेष आमन्त्रित मंडलियों में शामिल कर सत्संग का लाभ प्राप्त की जा रही है। गौरतलब है कि गांवो के प्रतिभा को निखारने के लिए ये अवसर पहली बार विधानसभा बलौदाबाजार में आयोजन हो रहे है ,गांव गांव से आये मंडलियों द्वारा इस गरिमामयी आयोजन का भूरी भूरी प्रसंशा हो रही है,खासकर महिलाओं ,बच्चो व युवाओ का गजब का उत्साह देखने को मिल रहे है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक बलौदाबाजार माननीय प्रमोद कुमार शर्मा जी ,जिला पंचायत सभा पति राजू शर्मा,सोमनाथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र महले जी,राममरंग वैष्णव जी , अशोक यादव जी ,पारस साहू जी, आशीष पांडे जी, सुरेन्द्र साहू जी निज सचिव ,अनिल वर्मा निज सचिव ,मिनेष नायक विधायक प्रतिनिधि ,देवेंन्द्र यदु जी समाज सेवी, वर्मा जी,भागवत जी ,लोकनाथ जी,मंच संचालन लोमेश वर्मा, चोवाराम बादल जी,मोहन वर्मा जी ,विश्वनाथ वर्मा जी ,एंव समस्त ग्रामवासी नवापारा का विशेष सहयोग रहा।


feature-top
feature-top