रेलवे के दोगुना किराया की वजह से यात्री हांफ रहे हैं

बारह दिनों में 30 हजार के करीब स्पेशल लोकल ट्रेनों में यात्रियों ने सफर किए

feature-top

रायपुर - कोविड-1 के दौर में रेलवे के दोगुना किराया की वजह से यात्री हांफ रहे हैं। क्योंकि रेल किराया स्पेशल ट्रेनों के नाम पर यात्रियों से लिया जा रहा है।यही वजह है कि 12 फरवरी से चलना शुरू हुई स्पेशल लोकल ट्रेनों में उतने यात्री नहीं बढ़े, जितना कि पहले सफर करते रहे हैं। बारह दिनों में 30 हजार के करीब स्पेशल लोकल ट्रेनों में यात्रियों ने सफर किए। जबकि इन्हीं ट्रेनों में पहले हर दिन 15 हजार से अधिक यात्री सफर करते थे। उतने यात्री बढ़े नहीं फिर भी रेलवे बोर्ड कम दूरी वाली गाड़ियों में अधिक किराया यात्रियों से वसूलने की तैयारी में है।


feature-top