छत्तीसगढ़ बजट 2021 - स्वच्छता दीदियों के मानदेय में की गई बढ़ोत्तरी, पत्रकारों की आकस्मिक मौत पर 5 लाख का मुआवजा, थर्ड जेंडर के लिए बनाए जाएंगे पुर्नवास केंद्र

feature-top

रायपुर- छत्तीसगढ़ बजट 2021-22 में स्वच्छता दीदियों के मानदेय को बढ़ाकर 5 हजार से 6 हजार कर दिया गया है। इसके अलावा पत्रकारों की आकस्मिक मृत्यु की सहायता राशि को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया है, तृतीय लिंग के लिए 76 लाख की लागत से पुनर्वास केंद्र बनाए जाएंगे। CM भूपेश बघेल ने सदन में बजट भाषण में कहा कि "मोर ज़मीन मोर मकान"के लिए 457 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

CM धरसा विकास योजना के लिए 10 करोड़ का प्रावधान, राज्य के पुरातात्विक धरोहर के अध्ययन संचालनालय का गठन किया जाएगा, पुरातत्व विभाग के पृथक संचालनालय का गठन किया जाएगा। इसके लिए 6 करोड़ का प्रावधान किया गया, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का गठन किया गया है,नया रायपुर में भारत भवन भोपाल की तर्ज पर बनाया जाएगा।


feature-top