पहली बार 15 किन्नर भी छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी में आएंगे नजर

feature-top

आरक्षक भर्ती के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए। 2259 पदों पर पूरे राज्य से उम्मीदवारों का चयन हुआ है। खास बात ये है कि पहली बार छत्तीसगढ़ पुलिस ने में किन्नर समुदाय से ताल्लुक रखने वालों को भी भर्ती में शामिल होने का मौका मिला था। राज्य के 15 ऐसे लोगों को चुना गया है जो अब किन्नर के तौर पर जिंदगी बिता रहे थे। अब ये पहली बार छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों की सुरक्षा करते नजर आएंगे।

किन्नर समुदाय के अधिकारों के लिए काम करने वाली विद्या राजपूत ने कहा कि एक ऐतिहासिक दिन है वह बेहद खुश हैं यह पहला मौका होगा जब समाज की गाली सहकर और ताली के जरिए अपनी रोजी चलाने वाले किन्नर समुदाय के लोग यूनिफॉर्म पहनकर लोगों की सुरक्षा करते हुए नजर आएंगे। यह एक बड़े बदलाव का दिन है।


feature-top