त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से दिया इस्तीफा- कल होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

feature-top

देहरादून ,उत्तराखंड - उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है। राज्य में अगला सीएम कौन होगा फिलहाल इस पर सस्पेंस कायम है। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत,मंत्री मदन कौशिक, राज्यमंत्री धन सिंह रावत, विधायक हरबंश कपूर, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत कई विधायक मौजूद रहे।

इस्तीफे के बाद त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी ने सामूहिक रूप से निर्णय कि प्रदेश में अब किसी और को मौका देना चाहिए। मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि मुझे इस पद पर काम करने का मौका मिलेगा लेकिन बीजेपी ने मुझे यह अवसर दिया। ऐसा केवल बीजेपी में ही हो सकता है

कल होगी विधायक दल की बैठक,

इस बीच खबर है बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें शीर्ष नेतृत्व की ओर से पर्यवेक्षक बनाकर भेजे जा रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम विधायकों से नए नेता के नाम पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों पर्यवेक्षक दिल्ली से देहरादून के लिए चल दिए हैं और शाम करीब 6 बजे देहरादून पहुंच जाएंगे 

2017 में पार्टी ने जीती थी 70 में से 57 

बता दें कि उत्तराखंड में वर्ष 2017 में विधान सभा चुनाव हुए थे। जिसमें बीजेपी ने 70 में से 57 सीटें जीत ली थी। वहीं कांग्रेस को 11 और निर्दलीयों को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई। इन चुनावों में जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम बनाया गया।


feature-top