रायपुर में कोरोना संक्रमण के केस मे एक बार फिर तेजी

feature-top

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस हजार पार होते हुए 1066 पर पहुंच गए हैं। एक हजार से अधिक मरीज 70 दिन पहले 9 जनवरी को मिले थे। उसके बाद संख्या तेजी से कम हो गई थी, जो अब फिर बढ़ी है। राजधानी रायपुर में संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है।

इस हफ्ते में दूसरी बार राजधानी में भी कोरोना मरीजों की संख्या तीन सौ का आंकड़ा पार करता हुआ 310 पर पहुंच गया। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस यानी होम आइसोलेशन-अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 6 हजार से अधिक हो गई है। रायपुर के बाद दुर्ग में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। वहां गुरुवार शाम तक एक दिन में 281 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान प्रदेश में 5 लोगों की मृत्यु हुई है, जिनमें 2 रायपुर के थे।


feature-top