दो स्पेशल ट्रेनों में होली पर अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा

feature-top

रायपुर - ट्रेनों में होने वाली भीड़ को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्‍त कोच लगाने का फैसला लिया है।यात्रियों की बेहतर सुविधा व ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल से चलने वाली दो स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।

गाड़ी संख्या 08203 /08204 दुर्ग- कानपुर - दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 23 मार्च को अस्थाई रूप से मिलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 03287/03288 दुर्ग - राजेन्द्र नगर - दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 27 मार्च को मिलेगी। 

गौरतलब है कि इसके पहले रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए यशवंतपुर- कोरबा - यशवंतपुर के मध्य 28 मार्च तक चल रही सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 27 जून तक विस्तार किया जा रहा है। अब गाड़ी संख्या 02251 यशवंतपुर- कोरबा प्रत्येक शुक्रवार को 25 जून तक तथा गाड़ी संख्या 02252 कोरबा - यशवंतपुर प्रत्येक रविवार को 27 जून तक चलेगी। |


feature-top