कृषि कानूनों पर सरकार को घेरा

feature-top
जादौन ने कहा कि यह भारत बंद भारत के उन आम नागरिकों का है जो दो रोटी खाते हैं। किसान आंदोलन देश के हर आम नागरिक का आंदोलन है, क्योंकि सरकार जो तीन नए कृषि कानून लेकर आई है उन्का असर हर आम नागरिक पर पड़ेगा। सरकार इन कानूनों के जरिए अनाज को पूंजीपतियों के गोदामों में बंद कराना चाहती है और उस स्थिति में पूंजीपति देशवासियों की भूख पर व्यापार करेंगे।
feature-top