छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत बेड रखना होगा आरक्षित, बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

feature-top

रायपुर - छत्तीसगढ़ में निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत बेड आरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश के 31 निजी अस्पतालों के लिए ये आदेश जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण और बढ़ रहे मौतों के आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ये अहम आदेश जारी किया है। अस्पतालों को तय बेड में 50 प्रतिशत स्थान कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करना होगा ।

बता दें कि चंगोराभाठा में 2 दिनों में कोरोना के 50 कोरोना मरीज मिले हैं। इस स्थिति को देखते हुए गणपति नगर में कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।

एक-एक परिवार में 5 से लेकर 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस स्थिति के बाद गणपति नगर में कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संक्रमण के बाद भी कोरोना संक्रमित लोग सरेआम घूम रहे हैं।


feature-top