ब्राज़ील के राष्ट्रपति को एक महिला पत्रकार को देना होगा हर्जाना

feature-top
ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोलसोनारो को एक महिला पत्रकार को हर्जाना देना होगा। एजेंसी के अनुसार उसके पास अदालत के आदेश की कॉपी मौजूद है जिसमें कहा गया है कि एक महिला पत्रकार के ख़िलाफ़ अपमानजनक बातें कहने के लिए राष्ट्रपति बोलसोनारो को उन महिला पत्रकार को हर्जाना देना होगा। अदालत के आदेश के अनुसार राष्ट्रपति को क़रीब 3500 अमरीकी डॉलर पत्रकार पैट्रीसिया कैमपोज़ मेलो को देना होगा। पैट्रीसिया एक प्रतिष्ठित अख़बार फ़ोलहा डे एस पाउलो में रिपोर्टर की हैसियत से काम करती हैं। यह मामला फ़रवरी 2020 का है जब राष्ट्रपति बोलसोनारो ने आरोप लगाया था कि पत्रकार पैट्रीसिया कैमपोज़ मेलो ने अपने सूत्र के साथ यौन संबंध बनाने की पेशकश की थी और बदले में उस सूत्र को उन्हें (महिला पत्रकार) राष्ट्रपति के बारे में नकारात्मक जानकारियां देनी थीं। इसी केस में इसी साल जनवरी में पैट्रीसिया ने राष्ट्रपति के बेटे एडोआर्डो के ख़िलाफ़ भी एक क़ानूनी लड़ाई जीती थी और अदालत ने उन्हें क़रीब 5600 डॉलर हर्जाना देने का आदेश दिया था।
feature-top