शब-ए-बारात इस बार कैसी होगी और क्या है परेशानी

feature-top

दुनिया भर के मुसलमान इस रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात का इंतज़ार कर रहे हैं. ये मौक़ा है शब-ए-बारात का 

पिछले साल इस वक्त देश के लोग कोरोना महामारी और लॉकडाउन की पाबंदियों के साथ जी रहे थे तो इस बार भी हालात बेहतर नहीं लग रहे हैं।

देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र कई शहरों और राज्यों में होली और शब-ए-बारात सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाने की हिदायत दी गई है।

कहीं-कहीं तो पाबंदियां भी लागू हैं। राजस्थान और दिल्ली की सरकार ने होली और शब-ए-बारात दोनों त्योहार सार्वजनिक रूप से मनाने पर रोक लगाई है।

गुजरात की सरकार ने शब-ए-बारात मनाने पर पाबंदी लगाई है तो नागपुर नगर निगम ने कहा है कि लोग न तो होली और न ही शब-ए-बारात सार्वजनिक तौर पर मना सकेंगे।


feature-top