लद्दाख जाने वालों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, नहीं होने पर एक हफ्ते रहना होगा क्वारंटाइन

feature-top

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच तमाम राज्य और केंद्र शासित प्रदेश विभिन्न प्रकार की पाबंदियां लागू कर रहे हैं। इस बीच लद्दाख ने अन्य राज्यों से आने वालों के लिए कोविड- 19 की निगेटिव रिपोर्ट को लाना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले भी कई राज्य अपने यहां समय-समय पर निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य बनाने का फैसला करते आए हैं।

लेह के डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि 30 मार्च को केंद्र शासित प्रशासन द्वारा जारी की गई एसओपी के अनुसार, सभी यात्री जो कि लद्दाख आ रहे हैं। उनके लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक है। यह रिपोर्ट 96 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। अगर कोई भी यात्री इसे फॉलो नहीं करता है तो फिर उसे सात दिनों के क्वारंटाइन में रखा जाएगा और कोविड टेस्ट करवाया जाएगा।


feature-top