केंद्र सरकार का दावा: भारत ने 85 दिनों में कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ डोज़ दीं, अमेरिका और चीन से भी तेज़

feature-top

भारत सरकार ने कहा है कि वो दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने कोरोना महामारी को रोकने के लिए सबसे तेज़ी से लोगों को कोरोना वैक्सीन दी है। 

सरकार ने कहा है कि उसने 85 दिनों में लोगों को वैक्सीन की 10 करोड़ डोज़ दी हैं जबकि अमेरिका ने इसके लिए 89 दिनों का वक़्त लिया और चीन ने ये काम 102 दिनों में किया। 

कोरोना टीकाकरण अभियान के ज़रिए भारत सरकार इस साल जुलाई से पहले 25 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन देना चाहती है। हालांकि जानकार मानते हैं कि इस टार्गेट को पूरा करने के लिए सरकार को अभियान में और तेज़ी लाने की ज़रूरत है। 

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में टीकाकरण के पहले चरण की शुरूआत 16 जनवरी को हुई थी। 

एक अप्रैल को टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हुआ है. वहीं अप्रैल चार को भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के एक लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए गए ।

अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश है जहां एक दिन में एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। शनिवार को देश में एक दिन में 1.45 लाख नए मामले सामने आए जिसमें से 58,993 मामले केवल महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं।


feature-top