कोरोना के मामलों में आयी ज़बरदस्त तेज़ी ने अधिकांश राज्यों को कड़े निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया है।

feature-top

शनिवार को कोविड-19 के सवा लाख से ज़्यादा नये मामले सामने आये। लगभग पूरे हफ़्ते देश में कोरोना के एक लाख से अधिक मामले सामने आने का सिलसिला जारी रहा है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में फ़िलहाल कोरोना के सक्रिय मामले साढ़े 10 लाख से अधिक हो चुके हैं और 1 लाख 68 हज़ार से ज़्यादा लोगों की अब तक कोविड-19 से मौत हो चुकी है। 

जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, कोविड-19 से मौतों के मामले में भारत अब अमेरिका, ब्राज़ील और मैक्सिको के बाद चौथे नंबर पर है,जबकि कुल मामलों के लिहाज़ से भारत तीसरे नंबर पर है।


feature-top