छत्तीसगढ़ के तीन IAS कोरोना पाॅजिटिव

feature-top

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब भी लगातार जस की जस बनी हुई है, जबकि प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित 11 जिलों में लाॅक डाउन किया जा चुका है और आने वाले दो दिनों के भीतर 5 और जिले लाॅक डाउन हो जाएंगे। राजधानी में लाॅक डाउन को लेकर पूरी सख्ती बरती जा रही है,तो सख्ती का सरमाया अन्य जिलों में भी छाया हुआ है।

 इस बीच प्रदेश से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है कि प्रदेश के दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों सहित बलौदाबाजार के कलेक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। प्रदेश के खाद्य एवं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डाॅ. कमलप्रीत सिंह ने ट्वीटकर जानकारी साझा की है और प्रदेश की जनता से उन्होंने अपील की है कि इस बिगड़े हालात में खुद को सुरक्षित रखना सबसे ज्यादा जरुरी है। ऐसा करने मात्र से आप दूसरों की मदद कर सकते हैं और उन्हें इस संक्रमण से मुक्त रख सकते हैं।


feature-top