पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव - कड़ी पाबंदियों के बीच आज मतदान

feature-top

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में सातवें चरण के लिए सोमवार को पांच जिलों की कुल 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। 

यहां कुल आठ चरण में मतदान कराए जा रहे हैं। नतीजों की घोषणा दो मई को होगी। 

बीते कुछ दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों के तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस कारण यहां कड़ी पाबंदियों के बीच मतदान कराए जाने हैं। 

सातवें चरण में कुल 36 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए जाने थे। लेकिन मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जांगीपुर विधानसभा क्षेत्र में संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवारों की मौत के बाद इन दो सीटों पर मतदान टाल दिया गया है। इन दो सीटों पर अब 16 मई को मतदान कराए जाएंगे।

जिन 34 सीटों पर आज मतदान होने हैं उनसें से नौ सीटें मुर्शिदाबाद,नौ सीटें पूर्वी बर्दवान, छह- छह सीटें दक्षिणी दिनाजपुर और माल्दा और चार सीटें कोलकाता में हैं। 

सातवं चरण में कुल 284 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला होना है जिनमें से 37 महिलाएं हैं।


feature-top