कोरोना को मात देने युवा समाजसेवी संदीप वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के कार्यकर्ता जान को जोखिम में डाल रोड पर लोगो को जगाने उतरे”

feature-top
*" कोरोना को मात देने युवा समाजसेवी संदीप वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के कार्यकर्ता जान को जोखिम में डाल रोड पर लोगो को जगाने उतरे"* पूरे विश्व व हमारा देश राज्य तिल्दा नेवरा शहर कोरोना जइसे जानलेवा महामारी से जूझ रहा है लाखो लोग अकाल मृत्यु के गाल में समा गये। ऐसे विषम परिस्थिति में भी छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के युवा देश भक्त कर्मठ युवा कार्यकर्ता गण सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी संदीप वर्मा के कुशल नेतृत्व में जान की बाजी लगाकर सुबह 07 बजे से रात्री 09 बजे तक तिल्दा नेवरा के दीनदयाल चौक में लगातार 17वे दिन लोगो को मास्क पहनकर सावधानी सुरक्षा रखने शासन प्रसासन के निर्धारित नियमो का पालन करने बेवजह घर से न निकल कर पूर्ण लॉकडाउन का पालन ठीक ठीक प्रकार से होने के प्रति लोगो को जागरूक कर रहे है युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने कहा की हम इस संकट की खड़ी में माँ भारती के सेवा में समर्पित है प्राण भी चले जाएं तो कोई बात नही वैश्विक महामारी को हरा कर दम लेंगे पिछले लॉकडाउन में भी हमारे कार्यकर्ताओ ने अति आवश्यक जरूरत के सामग्रियों की घर पहुँच सेवा निःशुल्क किये थे। व कोरोना कॉल में गांव गांव घूम घूम कर जनजागरण अभियान चलाकर सैकड़ो ग्रामपंचायतों में निःशुल्क सेनेटाइजर मास्क, रोध प्रतिरोध छमता बढ़ाने वाला दिव्य काढ़ा, वितरण किया गया तिल्दा नेवरा शहर के 09 स्थानों में भी कार्यक्रम किये गए थे आखरी में उन्होंने नारा दिया कि हारेगा वैश्विक महामारी कोरोना जीतेगा विश्वगुरु भारत। छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के सेवा कार्यो को अनुमति आशीर्वाद प्रदान करने वाले महान व्यक्तित्व जिनको पूरे क्षेत्र के लोग उनके कार्यो से प्रभावित होकर सिंघम साहब के नाम से प्रसिद्धि दिए है तिल्दा नेवरा के दबंग थाना प्रभारी श्री शरद चंद्रा सरजी जो कि समिति के मार्गदर्शक युवा साथियो के प्रेरणास्रोत है उनका आभार माना सभी छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के कार्यकर्ता गण तिल्दा नेवरा थाना के सभी थाना परिवार के आभार माना उन सभी कार्यकर्ताओं को कोटि कोटि साधुवाद देकर प्रणाम भी किये जिन्होंने माँ भारती के सेवा के लिये ऐसे विषम परिस्थितियों में अपना बहुमूल्य समय निकाल रहे है सेवा कार्यो के लिए सेवा कार्य मे मुख्यरूप से युवा कार्यकर्ता समय दे रहे है,भूपेंद्र देवांगन,दमन साहू,चंद्रशेखर निषाद,तरुण साहू,लखेन्द्र साहू,शिवपुरी गोस्वामी,विजय बघेल,भवानी जायसवाल,दुर्गेश यादव,आकाश पाटकर,अनीश वर्मा,अमन मारकंडे,निखिल साहू,अमित साहू ,सागर साहू,अजय जांगड़े,झालेन्द्र साहू,भास्कर वैष्णव,भोला साहू,वरुण साहू,उमेश साहू,अविनाश निर्मकर,रितेश साहू,राहुल सोनी,युवराज शर्मा,दानेश्वर साहू आदि लोग प्रदान कर रहे है
feature-top
feature-top
feature-top