छत्तीसगढ़ के अधिकारी अपने पैसे से लगवाएंगे कोरोना का टीका, राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने लिया निर्णय

feature-top

रायपुर - कोरोना संकट को देखते हुए राज्य के प्रशासनिक सेवा संघ ने अच्छी पहल की है। अधिकारी अपने पैसे से कोरोना का टीका लगवाने का फैसला लिया। राज्य सरकार की राशि बचाने के इरादे से राज्य के अधिकारी ने यह निर्णय लिया है। 

अधिकारी अपने परिवारजनों को भी टीका लगवाएंगे। राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाएंगे। वहीं टीके की राशि भी देंगे। 

बता दें कि भूपेश सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को फ्री मे वैक्सीनेशन करने का ऐलान किया है। दाम तय होने के बाद सरकार अपने पैसे से कोरोना की वैक्सीन खरीदी रही है। वहीं दूसरी ओर मुश्किल घड़ी में राज्य के अधिकारी ने खुद के पैसे से टीका लगवाने का ऐलान कर अच्छी पहल की है।


feature-top