छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही आक्सीजन टैंकर अंबिकापुर के पास हुई ब्रेक डाउन

feature-top

अंबिकापुर - कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही देशभर में ऑक्सीजन की भी डिमांड बढ़ने लगी है। कई राज्यों में दूसरे राज्यों से ऑक्सीजन मंगाए जा रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही आक्सीजन टैंकर रास्ते में ब्रेक डाउन हो गई। मामले की जानकारी होने पर आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन की ओर से लखनऊ भेजा जा रहा था। लेकिन रास्ते में अंबिकापुर के पास ऑक्सीजन टैंकर खराब हो गया। बताया जा रहा है कि टैंकर पिछले 2 घंटे से रोड पर खड़ा है।वहीं, स्थानीय और जनप्रतिनिधियों की मदद से सुधार कार्य जारी है।


feature-top