यूरोप को WHO की चेतावनी- पाबंदियों में राहत दी तो आ सकती है कोरोना की 'आंधी'

feature-top

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूरोपीय दावों को चेतावनी दी है कि कोविड-19 के कारण लगाई गई पाबंदियों में ढील देने से,भारत की तरह यहां भी कोरोना पॉज़िटिव मामलों की "आंधी" आ सकती है। 

यूरोप के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख हैन्स क्लूग ने गुरुवार को कहा कि "जब बीमारी के लोगों के बचाव के लिए ज़रूरी उपायों में ढील दी जाए। भारी संख्या में लोग एक जगह पर इकट्ठा होने लगें। जब वायरस के अधिक संक्रामक वेरिएंट सामने आने लगें और वैक्सीनेशन की दर काफी कम हो तो ये स्थितियां किसी भी देश में कोरोना की आंधी ला सकते हैं। 

उन्होंने कहा,ये समझना बेहद ज़रूरी है कि भारत जैसे हालात कहीं भी हो सकते हैं। 

हाल के दिनों में भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जानकार मानते हैं कि इसका एक कारण अलग-अलग वजहों से बड़ी संख्या में लोगों का एक जगह पर इकट्ठा होना है। 

जानकार मानते हैं कि भारत में कोरोना महामारी की दूसरी घातक लहर के लिए कोरोना वायरस का भारतीय वेरिएंटB.1.617 ज़िम्मेदार है।हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी तकइस बात की तस्दीक नहीं की है कि ये पहले के वेरिएंट के मुक़ाबले अधिक संक्रामक है घातक है।


feature-top