कोरोना से जंग में बढ़ी भारत की ताकत,अमेरिका - ब्रिटेन से आए मेडिकल उपकरण

feature-top
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। बीते 24 घंटे में देश में 3.86 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 3500 से ज्यादा लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। ऑक्सीजन की कमी से कई जिलों में मरीजों की मौतों का आंकड़ा सामने आया लेकिन भारत में आपदा फैलने के बाद से कई देश मदद के लिए सामने आए हैं। सिंगापुर, सऊदी अरब,अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों से भारत की मदद की घोषणा की जा चुकी है। वहीं देश में भी ऑक्सीजन के ज्यादा से ज्यादा उत्पादन को लेकर सरकार सख्त हो गई है और इसी बीच तुतीकोरिन के प्लांट को भी ऑक्सीजन पैदा करने के लिए दोबारा खोला गया है।
feature-top