एनसीपीसीआर ने भी पश्चिम बंगाल हिंसा पर मांगी रिपोर्ट

feature-top

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद राज्य में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राज्य के गृह सचिव से सात दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है। 

एनसीपीसीआर का कहना है कि उसे राज्य में चुनाव के बाद बच्चों के ऊपर हिंसा और उनके हिंसा में इस्तेमाल करने की शिकायतें मिली हैं।जिसके बाद उसने यह रिपोर्ट मांगी है। 

आयोग के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने गृह सचिव को भेजे गए नोटिस की कॉपी को ट्वीट भी किया है। 

इससे पहले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने भी राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। 


feature-top