कोरोना मरीज़ों का खेत में इलाज और पेड़ पर लटकी ड्रिप

feature-top

भारत में कोरोना संक्रमण के चलते रोज़ हज़ारों जानें जा रही हैं। कोरोना के बढ़ते मरीज़ों की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है।

ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के आगर मालवा ज़िले की हैं। ग्रामीण इलाकों में कोरोना के संदिग्ध मरीज़ों का इलाज खेतों में हो रहा है। झोला छाप डॉक्टर संतरे के बगीचे में लोगों का इलाज कर रहे हैं। पेड़ों की टहनियों के सहारे स्लाइन चढ़ाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल होने के बाद प्रशासन सजग हुआ। मामले में सुसनेर बीएमओ मनीष कुरील ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने यहाँ छापा मारा लेकिन तब तक झोला छाप डॉक्टर और मरीज़ जा चुके थे। जाँच टीम को खेत में बड़ी मात्रा में खाली इंजेक्शन और बोतलें मिलीं।


feature-top