ऑक्सीजन लेवल 92 या 93 होने पर स्थिति गंभीर नहीं माननी चाहिए, सिलेंडर के दुरुपयोग पर लगे रोक- डॉ रणदीप गुलेरिया

feature-top
देश में कोविड- 19 संक्रमण की दूसरी लहर में राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में आक्सीजन की कमी और बेड की कमियां सामने आ रही हैं। कई लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं।इस बीच दिल्ली AIIMS के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यदि कोविड मरीजों का आक्सीजन लेवल 92 या 93 होता है उसे गंभीर स्थिति नहीं माननी चाहिए,लेकिन अलर्ट जरूर होना चाहिए कि मरीज को उस वक्त मेडिकल सहायता की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में समझदारी से ऑक्सीजन का इस्तेमाल करने की जरूरत है।डॉक्टर गुलेरिया ने कहा,इन दिनों ऑक्सीजन सिलेंडर का दुरुपयोग एक बड़ी समस्या है।कुछ लोगों ने डर के कारण घरों में ऑक्सीजन सिलेंडर जमा कर लिया है। यह सही नहीं है। अगर आपका ऑक्सीजन लेवल 94 फीसदी या उससे ऊपर है तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में पर्याप्त ऑक्सीजन है।घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अगर इस तरह कोई व्यक्ति दुरुपयोग करता है तो इससे उनको ऑक्सीजन मिलने में दिक्कत हो सकती है जिनका सैचुरेशन लेवल 90 या 80 से नीचे है।
feature-top