बड़ी खबर: किस उम्र के बच्चों को अब मिलेगा कोरोना का "सुरक्षा कवच" जानिए कितनी प्रभावी है वेक्सीन

feature-top

अमेरिका की दवा कंपनी मॉडर्ना ने कहा है कि इसकी कोविड-19 वैक्सीन 12 से 17 साल के युवा लोगों पर 96 फीसदी तक प्रभावी है।कंपनी ने अपने पहले क्लीनिकल ट्रायल के नतीजों का हवाला देते हुए इसकी जानकारी दी है। अमेरिका में हुए इस ट्रायल में 3,235 लोग शामिल थे,इसमें से दो- तिहाई लोगों को वैक्सीन दी गई। जबकि एक- तिहाई लोगों को गोलियां दी गईं। गौरतलब है कि अभी तक जितनी भी वैक्सीन तैयार हुई हैं,वे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए हैं।

मॉडर्ना ने कहा कि स्टडी ने दिखाया कि कोविड- 19 के खिलाफ वैक्सीन 96 फीसदी तक प्रभावी है. इस दौरान mRNA-1273 ने आमतौर पर सभी चीजें काबू में रखीं और अभी तक कोई भी गंभीर सुरक्षा चिंता देखने को नहीं मिली है। इस ट्रायल में पहली डोज देने के बाद 14 दिनों के भीतर कोरोनावायरस के 12 मामले देखने को मिले। इन नतीजों के बाद ट्रायल में शामिल लोगों को दूसरा इंजेक्शन देने के बाद औसतन 35 दिनों तक निगरानी में रखा गया।


feature-top